What Inside Laser Keyboard

What Inside Laser Keyboard

Laser keyboard एक ऐसा virtual keyboard है जिसे हम flat surface पर रख के काम कर सकते है | इसे हम Laptop या Smartphone के Bluetooth से connect करके use कर सकते है | इस device में Laser light, Infrared beam ,Camera, Sensor और lens लगा होता है | Lens पर बहुत ही छोटे अक्षर में alphabet लिखे होते है| जिससे जब भी laser light lens से पार करता है तब उस lens पर लिखी सभी alphabet हमे keyboard की तरह बाहर दिखाई देती है और जब हम कुछ भी type करते है तो हमारी उगली उस Infrared beam से टकराती है और टकराने के बाद वह infrared filter से होते हुए camera के पास जाती है | Camera आने वाली infrared light की तस्वीरें लेता है और sensor के पास भेज देता है, जिसके बाद sensor पता लगाता है की Infrared beam कहा पर break हुआ है और उस जगह पर कौन सा alphabet है, उस alphabet को sensor automatically हमारे Laptop या Smartphone में लिखते जाता है|


2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *