How Submarine Works


Submarine को पानी में ऊपर या निचे ले जाने के लिए Archimedes Principle का उपयोग जाता है | Submarine में buoyancy को control करने के लिए इसमें ballast tank लगा होता है जिसमे हवा या पानी भरा होता है | जब Submarine को निचे ले जाना होता है तो ballast tank में पानी भर दिया जाता है जिससे submarine का density बढ़ जाता है और वह निचे चला जाता है | जब पनडुब्बी को ऊपर लाना होता है तब ballast tank में से पानी को निकालकर हवा भर दिया जाता है जिससे पनडुब्बी का density घट जाता है और वह ऊपर आ जाता है | पानी या हवा को अंदर या बाहर करने के लिए उसमे compressor machine लगा होता है |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *